यूं तो Windows 10 पर अपग्रेड करना काफी समय पहले बंद हो गया था पर दिव्यांग जनों के लिए यह सुविधा बनी हुई थी परंतु हाल ही में इंटरनेट पर विभिन्न साइटों के माध्यम से यह जानकारी मिल्ली कि यह सुविधा केवल 31 दिसंबर 2017 तक ही रहेगी. इस सूचना को मैंने बहुत गंभीरता से लिया है और मैं आप सभी मित्रों को विंडो स्टैंड पर अपग्रेड तुरंत करने की सलाह दे रहा हूं.
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि किस प्रकार आप Windows 10 पर मुफ्त में अभी भी अपग्रेड कर सकते हैं.
आइये इस प्रक्रिया को जान लें:
- इस पेज पर के खुलने के बाद आप अपग्रेड बटन पर क्लिक कर दें
- अपग्रेड नाम पर क्लिक करने पर आपको Windows10Upgrade24074.exe नाम की फाइल डाउनलोड करने को कहा जाएगा.
- आप इस फाइल को डाउनलोड कर लें और इसे रन कर लें
- अब आप स्टेप दर स्टेप दिए गए निर्देशों का पालन करते चलें और अपने कंप्यूटर में Windows 10 को संस्थापित कर लें.
- ध्यान दें कि अगर आपका विंडो 7 या 8 ओरिजिनल नहीं है तो आपको Windows 10 को एक्टिवेट करने के संदेश प्राप्त हो सकते हैं.
- संपूर्ण कार्य को करते हुए अपने लैपटॉप पर मैंने अपना स्क्रीन रीडर एन. वी. डी. ए. चालू रखा था.
- अपग्रेड करने से पहले आप अपने सिस्टम का बैकअप जरूर ले लें.
यह पोस्ट आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके बताएं. आप और कौन-कौन से विषयों पर जानकारी चाहेंगे यह भी लिखें
No comments:
Post a Comment