हिंदी भाषा के लिए एक अच्छे टेक्स्ट टू स्पीच की तलाश बहुत दिनों से जारी है परंतु कुछ अच्छा मिला नहीं. हाल ही में जैसे ही मुझे पता चला कि माइक्रोसॉफ्ट ने दो नए टेक्स्ट टू स्पीच जारी किए हैं और वह भी हिंदी भाषा के लिए तो बड़ी खुशी हुई और इच्छा हुई कि इन्हें तुरंत स्थापित किया जाए.
बस क्या था अपने विंडो 10 वाले कंप्यूटर में फटाफट यह दोनों टेक्स्ट टू स्पीच संस्थापित कर लिए .
Windows 10 वन कोर वॉइस नाम से यह टेक्स्ट टू स्पीच आप भी अपने कंप्यूटर में स्थापित कर सकते हैं और वह भी बड़े ही आसान चरणों में.
आप भी अपने कंप्यूटर में इन दोनों को टेक्स्ट टू स्पीच को निम्न तरीके से संस्थापित कर सकते हैं
आप भी अपने कंप्यूटर में इन दोनों को टेक्स्ट टू स्पीच को निम्न तरीके से संस्थापित कर सकते हैं
1. विंडोज 10 के किसी भी संस्करण पर, स्टार्ट मेनू पर क्लिक करें , फिर सेटिंग्स में जाएँ और निम्न करें:
2. टाइम एंड लैंग्वेज पर क्लिक करें, अगले पेज पर रीजन एंड लैंग्वेज का चयन करें
3. किसी भाषा को जिसे आप चाहते हैं चुनें। (हिंदी चुनें)
4. नई भाषा स्थापित होने के बाद (इसमें कुछ समय लग सकता है),
5. हिंदी को रीजन एंड लैंग्वेज में भाषा सूची में से चुनें, और फिर ऑप्शनस पर क्लिक करें।
6. अगले पेज पर आप स्पीच पर क्लिक करें. आपके द्वारा चुनी गयी भाषा स्थापित हो जायेगी.
7. अब आप अपने मन पसंद स्क्रीन रीडर में इस टेक्स्ट टू स्पीच को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. मैंने इसे एन वी डी ए में कॉन्फ़िगर किया है.
आपके कंप्यूटर पर हेमंत और कल्पना नाम के दो टेक्स्ट टू स्पीच स्थापित हो जायेंगे.
कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुचायें और अपने मन पसंद टॉपिक पर पोस्ट की रिक्वेस्ट करें.
2. टाइम एंड लैंग्वेज पर क्लिक करें, अगले पेज पर रीजन एंड लैंग्वेज का चयन करें
3. किसी भाषा को जिसे आप चाहते हैं चुनें। (हिंदी चुनें)
4. नई भाषा स्थापित होने के बाद (इसमें कुछ समय लग सकता है),
5. हिंदी को रीजन एंड लैंग्वेज में भाषा सूची में से चुनें, और फिर ऑप्शनस पर क्लिक करें।
6. अगले पेज पर आप स्पीच पर क्लिक करें. आपके द्वारा चुनी गयी भाषा स्थापित हो जायेगी.
7. अब आप अपने मन पसंद स्क्रीन रीडर में इस टेक्स्ट टू स्पीच को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. मैंने इसे एन वी डी ए में कॉन्फ़िगर किया है.
आपके कंप्यूटर पर हेमंत और कल्पना नाम के दो टेक्स्ट टू स्पीच स्थापित हो जायेंगे.
कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुचायें और अपने मन पसंद टॉपिक पर पोस्ट की रिक्वेस्ट करें.
No comments:
Post a Comment