Friday, November 17, 2017

ऑर्बिट रीडर -२० ब्रेल डिस्प्ले

                                                 
तीस साल पहले जब ब्रेल डिस्प्ले   की संकल्पना हुई थी तब दृस्तिहीन व्यक्तियों के लिए ये इतनी उच्च कीमतों वाले हुवा करते थे की बहुत कम लोग ही इस तरह के किसी सहायक उपकरण को खरीद पाते थे.  इस वजह से सरकारें और बड़ी संस्थाएं आगे आकर दृस्तिहीन व्यक्तियों की मदद किया करती थीं. परन्तु फिर भी उच्च शिक्षा में दृष्टिहीन बहुत कम ही आ पाते थे.

सं २०१२ में  ट्रांसफॉर्मिंग ब्रेल ग्रुप ने ६३ परियोजनाओं की जांच करके एक प्रोजेक्ट को चुना जिसमे दुनियाँ  के सबसे सस्ते ब्रेल डिस्प्ले को विकसित किया जा सके.  यह उम्मीद की गयी की ५०० डॉलर से कम में ही कोई उत्पाद को विकसित किया जा सकेगा.


ऑर्बिट रिसर्च ने स्वीकार किया इस चुनौती को  और नतीजा ऑर्बिट रीडर 20 आज पूरी दुनिया में  छा जाने को बेताब है. इस ब्रेल डिस्प्ले की इतनी चर्च सुनकर मैंने भी इस मशीन को टेस्ट करना चाहा और बिना हिचकिचाहट के ऑर्बिट रिसर्च ने मुझे एक  देखने हेतु  प्रदान किया. हम इस बात के लिए ऑर्बिट रिसर्च के बहुत आभारी हैं.




ऑर्बिट रिसर्च के इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य  उत्पाद को विकसित करना था जो की ब्रेल एवं अन्य तरह की फाइलों को बिना किसी दिक्कत  के पढ़ सके. यह भी उद्देश्य रखा गया की दृस्तिहीनो के लिए जो ऑनलाइन लाइब्रेरीज हैं उनकी किताबों को यह मशीन पढ़ सके.  हमने इस बात को जांचने की भी कोशिश की हैं की यह कितना सफल है. कंप्यूटर तथा मोबाइल फोन्स के साथ भी कनेक्ट कर के इसे  देखा गया और परिणाम बहुत ही बढ़िया रहे हैं.

हमारी टेस्टिंग के दौरान हमने पाया की आई फ़ोन और एंड्राइड फ़ोन के साथ यह मिनटों में कनेक्ट हो जाता है और लैपटॉप से भी कनेक्ट करना भी बहुत आसान है.


ऑर्बिट रीडर 20 का विवरण

जब हमने इस ब्रेल डिस्प्ले को अनबॉक्स  किया तो हमने पाया की यह  तकनिकी का एक बेहद नायब टुकड़ा है. इसमे मौजूद २० ब्रेल सेल्स में ब्रेल पढ़ने का मजा ही कुछ और है. पर्किन्स ब्राइलर की तरह की कुंजियाँ भी इसमें मौजूद हैं. टाइप करने के लिहाज से इस से आराम दायक कोई भी प्रोडक्ट नहीं हो सकता है.


 डॉट्स 1 और 4 कुंजियों के बीच से थोड़ी से ऊपर एक चार- दिशाओं वाला  स्क्रॉल बटन है, जिसमें बाएं, दाएं, ऊपर और नीचे जाने वाले बटन  और एक उठा हुवा गोलाकार बटन है।


ब्रेल डिस्प्ले के किसी भी अंत में एक विभाजित ऊर्ध्वाधर बार है। ये बाएं और दाएँ पॅनिंग बटन होते हैं जो पढ़ने के दौरान आगे और पीछे जाने के लिए उपयोग किए जाते हैं। यह विशेष रूप से डिजाइन तत्व विशेष रूप से सुविधाजनक है दाहिने पैनिंग पट्टी के निचले आधे भाग को दबाएं और डिस्प्ले एक चौड़ाई में आगे बढ़ता है;

इस मशीन में पीछे की और बाएं से दाएं जाने पर , पावर स्विच, एसडी कार्ड स्लॉट और माइक्रो यू एस बी पोर्ट हैं।

ताजा कॉफ़ी वाला  अनुभव 

यह मशीन ब्राईले डिस्प्ले मशीन की दुनिया में एक नया दृश्टिकोण ले कर आती है इस बात में कोई  आश्चार्य नहीं है. जब ऑर्बिट रीडर चालू या बंद किया जाता है और डिस्प्ले के प्रत्येक डॉट एक  विशिष्ट ध्वनि बनाते हैं सी आती है जो इस बात को दर्शाती है की आपका ऑर्बिट रीडर तैयार है. यह अगर एक रोमांटिक सी शाम की बारिश की   याद दिलाये तो वाकई में यह प्रोडक्ट लाजवाब होने का अपना दावा पुख्ता करती है. 

ब्रेल के डॉट जो इस तरह के उत्पादों के लिए आवश्यक है बहुत ही बढ़िया लगे.

                                               ऑर्बिट रीडर 20 की विशेषताएं और कार्य

ट्रांसफॉर्मिंग ब्रेल ग्रुप के प्रस्तावित परिणाम के नाम और उद्देश्य के साथ, ऑर्बिट रीडर 20, मुख्यतः, एक ब्रेल रीडर है। डिवाइस के दो मोड में कार करती है. रीडर मोड में, यह उपयोगकर्ता द्वारा डाली गई एसडी कार्ड पर लोड की गई किसी भी फाइल को पढ़ने की अनुमति देता है। रिमोट मोड में, ऑर्बिट रीडर 20, जब इसकी यूएसबी कनेक्टिविटी के माध्यम से जुड़ा होता है, तो उपयोगकर्ता को एक स्क्रीन रीडर ( विंडो-आइज़, एनवीडीए, वॉइस ओवर) चलने वाले कंप्यूटर द्वारा उत्पन्न किसी भी सूचना को पढ़ने में सक्षम बनाता है या जब ब्लूटूथ के जरिये एंड्राइड या आई फ़ोन द्वारा  किसी से जोड़ा जाता हो.


ऑर्बिट रीडर 20 में ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता नहीं है और अनुवाद क्षमता व्हीभी नहीं  है पर मैं एक ५०० डॉलर वाले उत्पाद में इतनी साड़ी चीजें उम्मीद भी नहीं करता.


 यह बहुत सारी फ़ाइलों को संभालता है और ब्रेल उपयोगकर्ता को उन सामान्य तरीकों से उन फाइलों में हेरफेर करने में सक्षम बनाता है। ऐसा करना बड़ा ही आसान रहा.

फ़ाइलें एसडी कार्ड पर में लोड की जाती हैं, इसलिए भंडारण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कार्ड के आकार पर डिपेंड करता  है  की पाठक क्या सेव करता है.

मैंने bookshare.org  से भी किताब डाउनलोड कर इस डिस्प्ले पर  पढ़ा और बेहतरीन रिजल्ट पाया।
यदि आप  .doc, .txt, .rtf  फ़ाइल आदि है, तो आप इसे अनकंट्रैक्टेड  ब्रेल के रूप में पढ़ लेंगे।

फ़ाइलें और संपादन टेक्स्ट को जोड़ना

कॉपी पेस्ट एवं कट करना बड़ा ही आसान रहा. यकीन नहीं आता की एक ऐसी मशीन विकसित होने पर दृस्तिहीनों की जिंदगी कितनी बदल जायेगी. आप किसी बुक को पढ़ते समय बुक मार्क लगा सकते हैं और दुबारा जब पढ़ना हो तो आप वापस उसी  हैं.


ऑर्बिट रीडर 20 के साथ उपयोग किए जाने वाले कई कमांड अन्य ब्रेल उपकरणों के उपयोग से परिचित होंगे। चूंकि कुछ अन्य ताज़ा करने योग्य ब्रेल उपकरणों की तुलना में ऑर्बिट रीडर में  कम चाबियाँ हैं, हालांकि, प्रत्येक कमांड का उपयोग करके और कई आदेशों को कार्यान्वित किया जाता है।


कई ब्रेल उपयोगकर्ताओं को कभी भी एक ब्रेल डिस्प्ले नहीं  मिला होगा पर मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं।  ब्रेल को मेरा ऐसा मानन है की ब्रेल पाठकों के हाथों में यह ब्रेल डिस्प्ले रखा जा सकता है तो  साक्षरता और में वृद्धि होगी और ज्यादा से जयादा दृष्टिहीनों को अवसर मिलेंगे।

ऑर्बिट रीडर 20, संभावनाओं का  वास्तव में एक बेहतरीन उम्मीदवार है.

आईबील मुद्रा पहचानकर्ता , ओरियन साइंस कैलकुलेटर  की वजह से ऑर्बिट पहले भी चर्च में रहे हैं। इन बेहतरीन प्रोडक्ट्स की वजह से ऑर्बिट रिसर्च का इस क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम  है.  ऑर्बिट रिसर्च से बात करके पता चल की यह बहुत जल्द हिंदुस्तान में भी उपलब्ध होगा। कई नए फीचर्स भी उपलब्ध होंगे.

यह कह सकता हूँ की यह संभावनाों एवं  आशाओं  का एक मिश्रण है!
अधिक जानकारी के लिए आप ऑर्बिट रीडर की वेबसाइट http://www.orbitresearch.com पर जा सकते हैं और अपने प्रश्न पूछ सकते हैं.

 अगर आप अपने लिए  या फिर अपनी संस्था के लिए इस मशीन को खरीदना चाहते हैं तो आप हमें भी संपर्क कर सकते हैं. हम कोशिश करेंगे  आप को बेहतरीन डील मिल सके.

हमारे ईमेल पता है:   at@indictrust.in


No comments:

Post a Comment

गूगल फोटो से फ़टाफ़ट पुस्तकों को ओ सी आर करें

अभी से कुछ समय पहले तक पुस्तकों को ओ सी आर करना बहुत ही मुश्किल कार्य हवा करता था. ख़ास कर के भारतीय भाषाओं में तो पुस्तकें बनाना अत्यंत ...