Friday, April 20, 2018

गूगल फोटो से फ़टाफ़ट पुस्तकों को ओ सी आर करें




अभी से कुछ समय पहले तक पुस्तकों को ओ सी आर करना बहुत ही मुश्किल कार्य हवा करता था. ख़ास कर के भारतीय भाषाओं में तो पुस्तकें बनाना अत्यंत ही मुश्किल हुवा करता था. गूगल फोटोस के गूगल लेन्से द्वारा मैं इस समस्या का काफी हद तक निदान देख रहा हूँ. ज्यादा वक़्त न लेते हुवे आइये इस प्रक्रिया को समझ लें.

१. किसी पुस्तक के एक पन्ने को स्कैन या मोबाइल से उसकी तस्वीर ले लें.

२. इस तस्वीर को गूगल फोटोज में अपलोड कर लें.

३. गूगल फोटोस में जाकर गूगल लेन्स पर क्लिक कर लें.

४. कुछ क्षणों में ही आपको चित्र के निचले हिस्से में उसका टेक्स्ट दिखाई देगा.

५. यह आवश्यक है की आपके पास लगातार इन्टरनेट की सुविधा मौजूद हो.

६. मैंने इस एप्प के द्वारा कई भारतीय भाषाओं पर सफलता पूर्वक प्रयोग किये हैं.


आशा है आप इस फटाफट सेवा का इस्तेमाल करेंगे और लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए आप at@indictrust.in par ई मेल कर दें.

भविष्य में आने वाले हर पोस्ट की जानकारी आप तक पहुंचे इसके लिए आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें.

निर्मल वर्मा 

No comments:

Post a Comment