Friday, January 12, 2018

वाइटल सोर्स से ई-पब कैसे पढ़ें (How to read e-pub books in Vital Source)

आजकल अधिकतर लाइब्रेरी  अपने दृष्टिहीन पाठकों को ई पब के रूप में पुस्तकें दे रहे हैं और जो मित्र इस फॉर्मेट से अनभिज्ञ हैं उनके लिए इस फॉर्मेट की पुस्तक को पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है. कई मित्रों के द्वारा यह सवाल पुछा जाता रहा है की विंडोज कंप्यूटर पर ई- पब की फाइल कैसे पढी जाए. आज इसी विषय पर चरण दर चरण निर्देश प्रस्तुत है.

१. दिए गए लिंक पर जाकर वाइटल सोर्स पर साइन अप कर लें.
https://bookshelf.vitalsource.com/#/user/registration

२. सफल रजिस्ट्रेशन  के उपरांत दिए गए लिंक से वाइटल सोर्स सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लें.  http://downloads.vitalbook.com/vsti/bookshelf/7.6/PC/Bookshelf/BookshelfSetup.exe

आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेर के अन्दर से भी कर सकते हैं.

२. इन्सटालर के डाउनलोड होने के बाद इस सामान्य इंस्टालर  फाइल्स की तरह इनस्टॉल कर लें.

३.  सॉफ्टवेर खुलने पर यह आपसे आपका यूजर नाम और पासवर्ड मांगेगा. यहाँ पर अपना वाइटल सोर्स पर बनाया हुवा यूजरनेम तथा पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

४.  सॉफ्टवेर के खुलने पर आप फाइल मेनू में जाकर नया फोल्डर बना लें. यह स्क्रीन पर बाईं तरफ नीचे की और एक नया "अन टाईटल्ड" फोल्डर बनाएगा. आप इस फोल्डर को मनचाहा नाम दे सकते हैं.

५. शिफ्ट और ऍफ़ १० दबाकर आप प्राप्त विकल्पों में से ऐड फाइल टू फोल्डर सेलेक्ट कर लें.

६. अब आपके पास जो भी ई पब फाइल है उसपर नेविगेट कर पहुँच जायें.

७. इंटर दबाते ही पुस्तक आपके कलेक्शन में दिखने लग जायेगी.

८. अपनी किताब पर जाकर इंटर दबा दें

९. आपकी पुस्तक एक नए विंडो में खुल जायेगी

१०. स्क्रीन के बाईं तरफ आपको हैडिंग तथा दायें तरफ किताब का पाठ देखेगा.

११.  अब आप अपने मनपसंद हैडिंग पर जाकर उसे पढना शुरू कर दें.

किसी भी चरण में असुविधा होने पर आप दिए गए ईमेल आई डी पर संपर्क कर अपने सवाल पूछ लें.


at@indictrust.in




No comments:

Post a Comment