Friday, April 20, 2018

गूगल फोटो से फ़टाफ़ट पुस्तकों को ओ सी आर करें




अभी से कुछ समय पहले तक पुस्तकों को ओ सी आर करना बहुत ही मुश्किल कार्य हवा करता था. ख़ास कर के भारतीय भाषाओं में तो पुस्तकें बनाना अत्यंत ही मुश्किल हुवा करता था. गूगल फोटोस के गूगल लेन्से द्वारा मैं इस समस्या का काफी हद तक निदान देख रहा हूँ. ज्यादा वक़्त न लेते हुवे आइये इस प्रक्रिया को समझ लें.

१. किसी पुस्तक के एक पन्ने को स्कैन या मोबाइल से उसकी तस्वीर ले लें.

२. इस तस्वीर को गूगल फोटोज में अपलोड कर लें.

३. गूगल फोटोस में जाकर गूगल लेन्स पर क्लिक कर लें.

४. कुछ क्षणों में ही आपको चित्र के निचले हिस्से में उसका टेक्स्ट दिखाई देगा.

५. यह आवश्यक है की आपके पास लगातार इन्टरनेट की सुविधा मौजूद हो.

६. मैंने इस एप्प के द्वारा कई भारतीय भाषाओं पर सफलता पूर्वक प्रयोग किये हैं.


आशा है आप इस फटाफट सेवा का इस्तेमाल करेंगे और लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए आप at@indictrust.in par ई मेल कर दें.

भविष्य में आने वाले हर पोस्ट की जानकारी आप तक पहुंचे इसके लिए आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें.

निर्मल वर्मा 

Monday, January 15, 2018

एंड्राइड फ़ोन में डॉलफिन इजी रीडर से ई-पब पुस्तक कैसे पढ़ें (HOW TO READ E-PUB BOOKS IN DOLPHIN EASY READER IN ANDROID MOBILE)

पिछले ब्लॉग में डेस्कटॉप पर epub को कैसे पढ़ें के बाद इस ब्लॉग में प्रस्तुत है मोबाइल पर epub को पढने का तरीका. epub को पढने के लिए हमने डॉलफिन के इजी रीडर का इस्तेमाल किया है. प्ले स्टोर पर यह मुफ्त में उपलब्ध है. डेस्कटॉप पर अभी भी यह पेड सॉफ्ट वेयर है.
पुस्तक पढने के लिए आप निचे दिये गए विवरण को फॉलो करें.

1. सर्वप्रथम आप इस दिए गए लिंक पर जाएँ

https://www.google.co.jp/url?sa=t&rct=j&q=&esrc=s&source=web&cd=1&cad=rja&uact=8&ved=0ahUKEwjK05Gb3tnYAhUJTbwKHdNUDloQFggmMAA&url=https%3A%2F%2Fplay.google.com%2Fstore%2Fapps%2Fdetails%3Fid%3Dcom.yourdolphin.easyreader%26hl%3Den&usg=AOvVaw1wAe1jt--mqJc1vzRVyQQe


2. निर्देशानुसार इस एप्प को डाउनलोड कर लें.

३. इनस्टॉल होने के बाद आप इसे ओपन कर लें.

४. इम्पोर्ट बुक्स वाले आप्शन पर जाएँ.

5. अगर आपकी पुस्तक डाउन लोड्स में है तो पहला और अगर आपने उसे कहीं और सहेज कर रखा है तो दूसरा आप्शन चुन लें

6.  पुस्तक को इजी रीडर में ओपन कर लें.

7. book नेविगेशन बटन पर जाएँ और उसे ओपन कर लें.

8. अब आपके सामने पुस्तक में दिये गए सारे हैडिंग दिखेंगे.

9 उस हैडिंग पर जाकर आप पुस्तक पढना शुरू कर दें.


किसी भी समस्या होने पर आप हमें ईमेल करें. हमारा ईमेल पता है at@indictrust.in


Friday, January 12, 2018

वाइटल सोर्स से ई-पब कैसे पढ़ें (How to read e-pub books in Vital Source)

आजकल अधिकतर लाइब्रेरी  अपने दृष्टिहीन पाठकों को ई पब के रूप में पुस्तकें दे रहे हैं और जो मित्र इस फॉर्मेट से अनभिज्ञ हैं उनके लिए इस फॉर्मेट की पुस्तक को पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है. कई मित्रों के द्वारा यह सवाल पुछा जाता रहा है की विंडोज कंप्यूटर पर ई- पब की फाइल कैसे पढी जाए. आज इसी विषय पर चरण दर चरण निर्देश प्रस्तुत है.

१. दिए गए लिंक पर जाकर वाइटल सोर्स पर साइन अप कर लें.
https://bookshelf.vitalsource.com/#/user/registration

२. सफल रजिस्ट्रेशन  के उपरांत दिए गए लिंक से वाइटल सोर्स सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लें.  http://downloads.vitalbook.com/vsti/bookshelf/7.6/PC/Bookshelf/BookshelfSetup.exe

आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेर के अन्दर से भी कर सकते हैं.

२. इन्सटालर के डाउनलोड होने के बाद इस सामान्य इंस्टालर  फाइल्स की तरह इनस्टॉल कर लें.

३.  सॉफ्टवेर खुलने पर यह आपसे आपका यूजर नाम और पासवर्ड मांगेगा. यहाँ पर अपना वाइटल सोर्स पर बनाया हुवा यूजरनेम तथा पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

४.  सॉफ्टवेर के खुलने पर आप फाइल मेनू में जाकर नया फोल्डर बना लें. यह स्क्रीन पर बाईं तरफ नीचे की और एक नया "अन टाईटल्ड" फोल्डर बनाएगा. आप इस फोल्डर को मनचाहा नाम दे सकते हैं.

५. शिफ्ट और ऍफ़ १० दबाकर आप प्राप्त विकल्पों में से ऐड फाइल टू फोल्डर सेलेक्ट कर लें.

६. अब आपके पास जो भी ई पब फाइल है उसपर नेविगेट कर पहुँच जायें.

७. इंटर दबाते ही पुस्तक आपके कलेक्शन में दिखने लग जायेगी.

८. अपनी किताब पर जाकर इंटर दबा दें

९. आपकी पुस्तक एक नए विंडो में खुल जायेगी

१०. स्क्रीन के बाईं तरफ आपको हैडिंग तथा दायें तरफ किताब का पाठ देखेगा.

११.  अब आप अपने मनपसंद हैडिंग पर जाकर उसे पढना शुरू कर दें.

किसी भी चरण में असुविधा होने पर आप दिए गए ईमेल आई डी पर संपर्क कर अपने सवाल पूछ लें.


at@indictrust.in




Friday, January 5, 2018

PERKINS BRAILLER (पर्किन्स ब्रेलर)


               

पर्किन्स ब्रेलर 1951 में पहली बार में उत्पादन किया गया था. वर्तमान में यह दुनिया भर में बेचा जाता है। इसकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता सर्वोच्च है. वर्तमान में इसकी उच्च मांग और उत्पादन ब्रेल के उज्जवल भविष्य की और इन्गित करती है.
यदि स्लेट और स्टाइलस एक पेंसिल और पेपर के बराबर है, तो पर्किन्स ब्रेलर एक  टाइपराइटर के बराबर है। यह मूल रूप से 6 कुंजी वाला  टाइपराइटर है.

विशेषताएं

1. पर्किन्स ब्रेलर नीले, भूरे या हरे रंग में आता है।
2. पेपर के 11 "x 8 साढ़े" शीट पर 42 सेल के साथ 25 लाइनों का निर्माण कर सकते हैं।
३. इसके साथ चमड़े की धूल कवर और लकड़ी के रबड़ शामिल हैं
४. अत्यधिक टिकाऊ (दशकों से इसे केवल इसके लिए भी जाना जाता है)
5. मार्जिन मार्गदर्शिकाएं पेपर के आकार को समायोजित करने के लिए दाएं और बाएं हैं.
6. एक स्लेट और स्टाइलस के उपयोग के साथ तुलना में सरल, उपयोग में आसान और कम त्रुटियाँ 

विशेष विवरण

१. वज़न: 10.6 एलबी (4.8 किलो)
२. अधिकतम पेपर आकार: 11.5 x 14 इंच (29.2 x 35.6 सेमी)
3. कुंजी पैड: टाइपिंग में आसानी के लिए एर्गोनोमिक डिजाइन; पर्किन्स कीबोर्ड मानक
4. बेल: श्रव्य घंटी लाइन के अंत से 7 सेल पहले लगता है

5. पर्किन्स ब्रेलर द्वारा उत्पादित ब्रेल अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी सर्विस के स्टैण्डर्ड के अनुरूप है।

डॉट ऊंचाई: .01 9 इंच (.5 मिमी)
डॉट व्यास: .057 (1.4 मिमी)
डॉट रिक्ति: .0 9 में (2.3 मिमी)
कैरेक्टर रिक्त स्थान: .24 इंच (6 मिमी)
रेखा अंतर: .4 इंच (10 मिमी)

भारत में कहाँ से खरीदें

१.  वर्थ ट्रस्ट काट पाडी तमिलनाडु  +91- 9442592306

२. हर्ष इंटरप्राइजेज बस्ती उत्तर प्रदेश +91-9450945655

३. स्पर्श प्रोडक्ट्स देहरादून, उत्तराखंड +91-9837088334

४. एन ए बी मुंबई 

बड़े स्तर पर खरीदारी एवं बेहतर मूल्य  के लिए आप +91-9311088660 पर निर्मल वर्मा से संपर्क कर सकते हैं. 

मरम्मत: 

अगर आपके पास पहले से ही पर्किन्स ब्रेलर  है और कार्य नहीं कर रहा है तो मरम्मत के लिए आप सीधे वर्थ ट्रस्ट काट पाडी को संपर्क करें. 



Saturday, December 9, 2017

भारतीय भाषाओं के लिए उपलब्ध डेज़ी प्लेयर्स (Daisy Player for Indian Languages)

E 5, E10  डेज़ी प्लेयर और प्लेक्स टॉक डेज़ी प्लेयर का तुलनात्मक विवरण
पिछले कुछ समय से मैं भारत में उपलब्ध डेज़ी प्लेयर्स के बारे में काफी कुछ सुन रहा था. अहेमदबाद के कांफ्रेंस में यह मौका भी मिल गया की मैं इन दोनों प्लेयर के बारे में उनके निर्माताओ से सीधी बात कर सकूं. दोनों के दोनों ही प्लेयर जबर्दस्त हैं और तुलनात्मक अध्ययन में कुछ बहुत ज्यादा नजर नहीं आया मगर कई छोटी छोटी बातें आपके निर्णय को प्रभावित कर सकती है. आपके लिए पेश कर रहा हूँ इन दोनों प्लेयर का एक छोटी  तुलनात्मक तालिका.
सीरियल नंबर
फीचर
E 5
E10
प्लेक्सटॉक वाचक
बैटरी
8 घंटे
12
२० घंटे
ड्राप टेस्ट
उपलब्ध नहीं
उपलब्ध नहीं

150 cm. 
3
मेमोरी क्षमता
2, ३२ जी बी
12, 32
३२ जी बी
4
epub पढ़ सकता है?
हाँ
हाँ
हाँ
5
डेज़ी book पढ़ सकता है?
हाँ
हाँ
हाँ
6
सुगम्य कम्पेटिबल
हाँ
हाँ
हाँ
7
book शेयर कम्पेटिबल
 है
हाँ
है
8
सर्विस सेंटर
नहीं
हाँ
हाँ
9
प्रोडक्ट वेबसाइट
है
है
नहीं
10
भाषाएँ
हिंदी, इंडियन इंग्लिश, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, क्नानाडा
हिंदी, इंडियन इंग्लिश, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, क्नानाडा
हिंदी, इंग्लिश, तमिल, बंगाली
11
MP3 रिकॉर्डिंग कैपेसिटी और कितनी दूरी से रिकॉर्ड कर सकता है.
है,  ३ मीटर तक
है, 5 मीटर तक
है, २ मीटर तक
12
रेडियो
है
है
है
13
वाई फाई
नहीं
हाँ
नहीं
14
ब्लूटूथ
नहीं
नहीं
नहीं
15
कीमत
८५००
10000
9 हज़ार
16
कहाँ उपलब्ध है
सक्षम, स्पर्श,
सक्षम, स्पर्श
विभिन्न रेसलर एवं शिननो केंशी बैंगलोर
17
संपर्क सूत्र
सक्षम ट्रस्ट दिल्ली
सक्षम ट्रस्ट दिल्ली
शिननो केंशी बैंगलोर
18
मैथ एम् एल सपोर्ट
उपलब्ध नहीं
उपलब्ध नहीं
उपलब्ध नहीं
19
क्लॉक
उपलब्ध
उपलब्ध
उपलब्ध
20
कंपास तल्किंग
उपलब्ध
उपलब्ध
उपलब्ध
21
Internet radio
नहीं
उपलब्ध
नहीं
22
Speakers
4 star
5 star
1 star
23
अन्य फॉर्मेट
वर्ड, टेक्स्ट, पी डी ऍफ़
वर्ड, टेक्स्ट, पी डी ऍफ़, विडियो फाइल की ऑडियो प्ले कर सकता है.
वर्ड, टेक्स्ट, पी डी ऍफ़


उपरोक्त से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप सम्बंधित संस्थाओं एवं कंपनी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  लेखक से वार्तालाप के लिए आप at@indictrust.in पर ई मेल कर सकते हैं. 

धन्यवाद

इंडिक ट्रस्ट

Friday, December 8, 2017

पर्किन्स स्मार्ट ब्रेलर (PERKINS SMART BRAILLER)




अपने डेढ़ दशक के शिक्षण अनुभव में मैंने यह पाया कि प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों को ब्रेल लिखने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जहां हमारा दृष्टिकोण बच्चा तुरंत ही लिखना और पढ़ना शुरू कर देता है वही दृष्टिहीन बच्चों को पहले उर्दू की तरह ब्रेल लिखना तथा उसके पश्चात उसे  सीधा करके पढ़ना पढ़ना पड़ता है.  इस वजह से मैंने पाया की अनेकानेक बच्चे ब्रेल लेखन तथा पठन से विमुख होते चले जाते हैं. कम उम्र में बच्चों को अपने द्वारा किए गए कार्यों का त्वरित रिजल्ट चाहिए होता है. ब्रेल टाइपराइटर के विद्यालयों में आ जाने से बच्चों को ब्रेल लेखन में थोड़ी सुविधा तो हुई पर समावेशी शिक्षा के दौरान सामान्य शिक्षक ब्रेल लिखने वाले छात्रों का कार्य चेक नहीं कर पाते हैं। यही समस्या माता पिता के साथ हुई जो अपने दृष्टिहीन बच्चों को पढ़ाना चाहते थे. क्योंकि वह खुद ब्रेल नहीं पढ़ पाते थे इसलिए वह अपने बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा मदद नहीं कर पाते. 
खासकर विज्ञान, गणित और अन्य भाषाओं को सीखने वाले छात्रों को बहुत ही परेशानी होती रही है. 
इन्हीं सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पर्किंस स्कूल फॉर द ब्लाइंड द्वारा स्मार्ट ब्रेलर का विकास किया गया. यह एक ऐसा ससससस है जिसमें आप लिखे हुए ब्रेल को प्रिंट अक्षरों में देख सकते हैं तथा आप जो कुछ भी लिखते जा रहे हैं उसे सुन सकते हैं. आप कॉन्ट्रैक्टिड तथा अनकानट्रैक्टेड ब्रेल का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा जो भी आप इस ब्रेल में लिखते हैं उसे अपने पेन ड्राइव में लेकर सामान्य प्रिंटर से प्रिंट अक्षरों में छाप सकते हैं.
इसके साथ ही इस ब्रेल में ब्रेल सिखाने के सॉफ्टवेयर अलग से डाले गए हैं ताकि बच्चा खुद भी अपने प्रयासों द्वारा ब्रेल में निपुणता हासिल कर ले. शिक्षकों के लिए ऐसा होना किसी वरदान से कम नहीं है.
भारत में इसे कुछ ही विक्रेता  बेच रहे हैं.  उच्च कीमतों के बाद भी संस्थाएं इस प्रकार के मशीनों को बच्चों को देकर एक उज्जवल भविष्य दे रही है.
संस्थाएं इस मशीन को खरीदने के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

फोन नंबर : 9311088660

Friday, November 24, 2017

इंडिक ट्रस्ट लखनऊ द्वारा दृष्टिहीन मित्रों के लिए समाचार पत्र (NEWS PAPER FOR BLIND IN INDIA)

मेरे दृष्टिहीन मित्र हमेशा मुझसे यह सवाल पूछा करते थे कि समाचार पत्रों को पढ़ने का बड़ा आसान तरीका कोई बता दो यार.  ये इंटरनेट पर समाचार पत्र की वेबसाइट पर जाना पन्ने दर पन्ने छांटना एक बड़ा मुश्किल काम है.  समाचार पत्र पढ़ते पढ़ते बीच में इंटरनेट का गायब हो जाना या फिर अन्य तरह के प्रचार सामग्रियों का बीच में आना बड़ा ही डिस्टर्बिंग लगता है.
 इस विषय पर मैंने थोड़ा शोध किया और इस समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश की. यह कहने में कोई गुरेज नहीं की  समाधान पहले से ही उपलब्ध थे पर शायद कहते हैं ना दीपक तले अंधेरा होता है वही हाल मिला.  समाधान सालों से हमारे कंप्यूटर पर उपलब्ध है पर कभी गौर नहीं किया.  बस छोटे से प्रयास से ही समाचार पत्र एक इलेक्ट्रॉनिक बुक फॉर्मेट में बनकर तैयार थी.
देर आए दुरुस्त आए, अब आप भी  समाचार पत्रों को अपने  मोबाइल तथा कंप्यूटर पर आसानी से डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको करना सिर्फ यह है कि आप सुगम्य पुस्तकालय के सदस्य बन जाए और सदस्य बनते समय इंडिक ट्रस्ट को अपनी लाइब्रेरी चुन लें. इस बात का ध्यान दें कि आप अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल का पता बिल्कुल सही दें ताकि आपको समय समय पर लाइब्रेरी द्वारा नई पुस्तकों  आदि की त्वरित जानकारी मिल सके.
हमारे द्वारा सदस्यता प्रदान किए जाने के बाद आप सुगम्य पुस्तकालय की वेबसाइट पर जाकर पीरियोडिकल  सेक्शन में जाकर न्यूज़पेपर सर्च करें और सबस्क्राइब कर लें.  लो जी हो गया काम अब जब भी आपका लाइब्रेरियन पुस्तकालय में  न्यूज़पेपर अपलोड करेगा आपको इसकी फॉरेन जानकारी हो जाएगी और आप उसी क्षण इसे डाउनलोड कर पढ़ना शुरू कर सकते हैं. फिलहाल तीन अंग्रेजी और एक हिंदी समाचार पत्र डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.  सुगम्य पुस्तकालय की वेबसाइट है library.daisyindia.org
अगर आप सुगम्य पुस्तकालय के सदस्य पहले से ही हैं तो आप सिर्फ लॉग इन करके पीरियोडिकल सेक्शन में चले जाएं और सब्सक्राइब कर लें.
खबरों की खबर, आपको खबर कर दी है.   अब आप इस खबर से सबको खबर कर दें.
सुगम्य पुस्तकालय से संबंधित आने वाली किसी भी समस्या के लिए आप श्री संतोष खरे जी से संपर्क कर सकते हैं.  इस पोस्ट को लिखने में उनके सहयोग  के हम आभारी हैं. उनका संपर्क सूत्र है 9425376673.

गूगल फोटो से फ़टाफ़ट पुस्तकों को ओ सी आर करें

अभी से कुछ समय पहले तक पुस्तकों को ओ सी आर करना बहुत ही मुश्किल कार्य हवा करता था. ख़ास कर के भारतीय भाषाओं में तो पुस्तकें बनाना अत्यंत ...